बिजली चोरी कर उसका उपभोग करने और समय पर बिल चुकता नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। विद्युत विभाग ने इसके लिए डोर टू डोर स्थलीय निरीक्षण वैसे लोगों को चिन्हित कर कुछ के विरुद्ध कारवाई भी कर दी है। साथ ही शेष के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। सब डिविजन में 475 उपभोक्ताओं का कटा है कनेक्शन रक्सौल सब डिविजन में हाल के दिनों में कुल 475 बिजली बिल बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेद किया गया है। इनमें सुगौली सेक्शन में 180, रामगढ़वा सेक्शन में 95 व रक्सौल सेक्शन में 200 बकायेदार शामिल हैं। सबडिविजन में हैं कुल 25,052 अनपेड बकायेदाररक्सौल सब डिविजन में पिछले ढाई साल में एक भी रुपये का बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले कुल 25,052 अनपेड बकायेदार हैं। इनमें सभी ग्रामीण क्षेत्रों के शामिल हैं। जबकि रक्सौल व सुगौली सेक्शन के शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। समय पर बिल भुगतान नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई जो विद्युत उपभोक्ता अगर समय पर अपने बिल विपत्र का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उनका कनेक्शन काटे जाने के साथ ही उनसे जुर्माना राशि वसूली के साथ विधि सम्मत कार्रवाई होगी। कहते हैं अधिकारी अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय के सहायक अभियंता सुनील रंजन कुमार का कहना है कि विद्युत चोरी कर उसका उपभोग करने वाले और समय पर बिल भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जो अभियान लगातार जारी रहेगा।

किसी भी राष्ट्र को सर्वोच्च स्थान पर जाने के लिए अच्छे व्यक्ति का होना बहुत जरूरी होता है। तरुण व बाल मन में किसी अच्छे विचार का बीजारोपण हो तो ही आगे चलकर वे राष्ट्र के कर्णधार बनते हैं। किसी भी उन्नत राष्ट्र के लिए बाल विद्यार्थी ही अमूल्य निधि होते। उक्त बातें रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रक्सौल नगर इकाई के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे गोल कॉलोनी में आयोजित बाल शिविर को संबोधित करते हुए विभाग संघचालक प्रो. राजकिशोर सिंह सह जिला कार्यवाह ने कही। बाल शिवर में लगभग तीन सौ बाल बालिकाओं ने भाग लिया। शिविर में जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार, मृत्युंजय भारत थे।

रक्सौल में दिसंबर माह का खाद्यान्न उठाव के बाद भी अब तक उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं करने के आरोप में एसडीओ ने अनुमंडल के चिन्हित 92 डीलरों को कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है। इसकी जानकारी एसडीओ आरती ने दी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल के रक्सौल प्रखंड के 37, आदापुर के 19 , रामगढ़वा के13 तथा छौड़ादानों के 23 डीलर शामिल हैं। इधर अनुमंडल प्रशासन द्वारा डीलरों को अचानक जारी किये गये नोटिस से कालाबाजारी करने वाले डीलरों में हड़कंप मच गया है।

जीविका दीदियों को अपने कार्यों के संचालन में आड़े आ रही भवन की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलनेवाली है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। मनरेगा विभाग ने इसके लिए भूमि को चिन्हित कर एनओसी के लिए अंचल प्रशासन को प्रतिवेदन भेज दिया है। अंचल प्रशासन द्वारा एनओसी प्राप्त होते ही निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।  40 फीट लंबा एवम 50 फीट चौड़ा जमीन में बनेगा। जिसके निर्माण पर करीब 14 लाख रुपये की खर्च आएगी। जीविका भवन एक मंजिला होगा। जिसमें बीपीएम का कार्यालय कक्ष, रेस्ट रूम, कॉरीडोर, मीटिंग हॉल होगा। वहीं शौचालय के साथ शुद्ध पेयजल एवम समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी होगी। मनरेगा पीओ रमेंद्र कुमार का कहना है कि जीविका भवन निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित कर एनओसी के लिए अंचल प्रशासन को प्रतिवेदन भेजा गया है। एनओसी प्राप्त होते ही निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

शहर में स्वछंद विचरण कर रहे अवारा पशुओं पर लगाम लगाने में नगर परिषद प्रशासन विफल साबित हो रहा है। शहर का कोई ऐसा चौक - चौराहा और सड़क नहीं है जहां ये अवारा पशु स्वछंद विचरण नहीं कर रहे हो। इनके झुंड में विचरण करने से जहां सड़कों पर आये दिन राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जा रहे है। वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। शहर में अवारा पशुओं के विचरण पर लगाम लगाने पर नप प्रशासन लाखों रूपये खर्च करती है। किंतु इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। क्या है नियम नगर परिषद प्रशासन अवारा पशुओं के विचरण पर लगाम लगाने के लिए एक अभियान चलाकर जंगल में छोड़ने के लिए टेंडर किया है। जिसके एवज में नप प्रशासन एक पशु पर तेरह हजार की राशि भुगतान करती है। लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। हो रहे दुर्घटनाग्रस्त शहर के चौक - चौराहों व बाजारों सहित मुख्य सड़कों पर आये दिन अवारा पशुओं के विचरण से लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जा रहे है। नप प्रशासन द्वारा इस अभियान के तहत सिर्फ औपचारिकताएं पूरी कर राशि की बंदरबांट की जा रही है। कहते हैं मोहल्लेवासी शहर के दिनेश धनौठिया, राजकुमार गुप्ता, अरुण गुप्ता, विमल रूंगटा एवम ई आलोक श्रीवास्तव आदि का कहना है कि शहर के चौक - चौराहों सहित मुख्य सड़कों पर आये दिन अवारा पशुओं के स्वछंद विचरण से जहां लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जा रहे है। वहीं इनके झुंड में विचरण करने से सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न होने से कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। नप प्रशासन इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है। नप प्रशासन द्वारा सिर्फ औपचारिकताएं पूरी कर राशि की बंदरबांट की जा रही है।

नीरज यादव पूर्वी चंपारण से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जब मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदान कर्मी गए तो वहा पर कोई भी जनता नहीं आई रैली में सम्मलित होने के लिए. जो भी कार्यक्रम आयोजित किया गया मतदाताओ को जागरूक करने के लिए बजाये इसके सम्रथन के उन्होंने इसका विरोध किया।

Transcript Unavailable.