गोपालगंज:अतुल कुमार श्रीवास्तव बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि गोपाल गंज के सदर अस्पताल में ANM को ट्रेनिंग दी गई जनसँख्या नियंत्रण को लेकर इसमें यह बताया गया की शहर से ग्राम तक जनसँख्या नियंत्रण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाये। ANM महिलाओं को जागरूक करेगी और उन्हें बताएगी वे जनसँख्या नियंत्रण में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी कौन से उपाय है जनसँख्या वृद्धि को रोकने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर ANM अन्य लोगों को ट्रेन करेगी। सदर अस्पताल में IUCD के तहत इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में प्रखंड से कुल 20 ANM शामिल हो रही है।इनकी टीम बना कर प्रक्षिशित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में डाक्टर विवेक प्रसाद सिंह एवं ऋतू सिंह, राणा प्रताप, सुनील मिश्र आदि ने शिविर को सम्भोधित किया। जागरूकता की कमी के कारण स्वस्थ विभाग जनसँख्या नियंत्रण में अपने लक्ष्य से पीछे चल रहा है।
गोपालगंज:अतुल कुमार श्रीवास्तव बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि छपरा ठाणे रेल खंड में ट्रेन में लूट पाट के दौरान चाकूबाजी में यात्री घायल चित्र नयाटोला के राजकुमार प्रताप के घर में ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया है राजकुमार प्रताप की शादी मंगलवार को होनी थी सभी सगे सम्बन्धी बारात आने की ख़ुशी में लगे हुए थे।इसी बीच कोलकाता अपनी बहन के हाथ पीले करवाने आ रहे राजकुमार प्रताप को खैरा और बन्निमोहम्मा हाल्ट के समीप चलती ट्रेन में अपराधियों ने लूटने के विरोध करने पर राजकुमार को चाकू से घायल कर दिया।जब उन्हें अस्पताल से घर लाया गया उनके घर में ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया।पिता की कुछ दिनों पहले मौत के बाद अपने पिता की जिम्मेदारी रक्कुमार ही निभाता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मधुबनी:अतुल कुमार श्रीवास्तव (खुटौना)बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि सूबे के सरकार ने शहरों में 24 घंटे अनवरत बिजली की सप्लाई का वादा किया था लेकी इस शहर में सरकार के घोषणा कि हवा ही निकल गई।24 घंटे की क्या बात है यहाँ तो 18-20 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है।इस मौसम में शहर वासिओं को मात्र 14-16 घंटे ही बिजली मिल रही है।एक दिन में बिजली की 8-10 घंटे की कटौती की जा रही है।गर्मी के इस मौसम में इतनी कटौती से शहर वासिया परेशान है।जनवरी 2014 में इसकी घोषणा की गई थी और कुछ दिन तक ऐसा हुआ भी पर गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू ही गई।हाल यह है की बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी कहा नही जा सकता है।बिजली के गुल रहने के कारण घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे है।बिजली के नहीं रहने से पंखा,कूलर आदि सब दिखावट की वस्तु बन कर रह गई है।
गोपालगंज:अतुल कुमार श्रीवास्तव बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि शहर के सदर प्रखंड के तिरुआ जदुपूर्ण बिजली की लचर सप्लाई के कारण से आज गाँव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।उन्होंने मुख्य पथ को जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया बिजली नहीं तो बिल नहीं के नारे लगाये। सुबह से ग्रामीण सड़क पर उतर आये और बिजली कि लचर सप्लाई के कारण प्रदर्शन करने लगे ग्रामीण बिजली बोर्ड के आधिकरिओन के विरुद्ध भी नारे लगाने लगे। ग्रामीणों का कहना है की उन्हें बिजली काफी कम मिल रहा ही और बिल अधिक दिया जा रहा है।गर्मी के इस मौसम में बिजली कि सप्लाई और लचर हो गई है इस लचर सप्लाई को लेकर बिजली बोर्ड के अदिकरिओन के पास कई बार शिकायत की गई।पर उसे कोई सुनने वाला नहीं है ग्रामीणों का कहना है की यदि बिजली की व्यस्था नहीं सुधरी तो और विरोध प्रदर्शन करेंगे और उग्र आन्दोलन करेंगे।
मधुबनी:अतुल कुमार श्रीवास्तव (खुटौना)बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि जिले के खुतारपुर थाने केस्थानीय को थानेदार (महेंदर कुमार) को निलंबित कर दिय गया है।SP डॉक्टर विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि अभी वहाँ किसी कि भी पोस्टिंग नहीं कि गई है पर जल्द हि किसी की पदस्थापना कर दी जाएगी। उन पर जबरन गैस सिलिंडर मांगने का आरोप गैस एजेंसी के संचालक ने लगाया था इसके बाद वरिया पदाधिकारियो से शिकायत के बाद इसकी छान बीन की जिम्मेदारी SDPO अनिल कुमार को दी गई थी।उनकी जाँच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
गोपालगंज:अतुल कुमार श्रीवास्तव बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि जिले के जादोपुर के दसहरा गाँव में कद्दू तोड़ने पर मालिक ने दो दलित बच्चिओं को खम्भे में बांध कर जम कर पीटा। मालिक ने बच्चिओन के परिजनों से भी मार पीट की सभी घायलों को सदर अस्पताल में भारती कराया गया है।घयालों में विद्यानंद झा, बेटी अंशु कुमारी,चंद्रसेन राम की 7 वर्षिया बेटी विद्या कुमारी शैली देवी और रीना देवी ह्समिल है अस्पताल में घायलों ने बताया कि अंशु और विद्या सुबह किसी काम खेत गई हुई थी और खेत में कद्दू को खीरा समझ कर तोड़ने लगी यही देख खेत का मालिक उन्हें देख भड़क गया और उनकी पिटाई कर दी।इस मामले में शम्भू सिंह और संजय सिंह के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज कराई गई है।
Transcript Unavailable.
रमेश,गोपालगंज से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर रहे है.