सुपौल जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आयोजित अंतरराज्यीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला कोलकाता बनाम नॉर्ट ईस्ट रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया। कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाया जबाब में ईस्ट गोरखपुर की टीम ने 23.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन ही बना पाया। इस प्रकार कलकत्ता की टीम ने 100 सौ रनों से ईस्ट रेलवे गोरखपुर को हराकर आमंत्रण कप पर कब्जा जमा लिया। राधेश्याम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राधेश्याम यादव के द्वारा विजेता टीम को एक लाख एवं उप विजेता टीम को 51 हजार नगद राशि प्रदान की गई। इसके अलावे नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, राधेश्याम यादव, विनय भीषण सिंह, आमंत्रण कप के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, सचिव सुनील सिंह, ओमप्रकाश यादव, नीरज सिंह, अमित मोहनका, श्याम यादव,विजय आनंद,प्रभात सिंह, राहुल झा, महेश देव, रौशन सिंह आदि के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान की गई। सिंगर राजेश यादव, कॉमेंटेटर पीएन शेखर, मुना, अंपायर के रूप में सन्नी, अभय गुप्ता, विनय झा एवं कलकत्ता से आई चेयर्स गर्ल्स के द्वारा अपनी सक्रिय भूमिका निभाया गया।
इस निरीक्षण भवन पहुंचे कृषि सचिव अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
थाना क्षेत्र के रामविशनपुर बतरान चौक के पास एनएच 57 पर शुक्रवार की रात ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सिमराही वार्ड 5 निवासी तारानंद शर्मा (54) साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बतरान चौके के पास फारबिसगंज से सिमराही की ओर जा रहे एक ट्रक ने साइड से ठोकर मार दिया। घटना के बाद लोगों की मदद से घायल साइकिल चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने घायल के प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं इलाज के लिए ले जाने के क्रम में तारानंद ने अपना दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ------- मृतक की पत्नी हो रही बार-बार बेहोश घटना की जानकारी के बाद मृतक तरानंद शर्मा की पत्नी तरिया देवी बार-बार बेहोश हो रही थी। वहीं वह अपने पीछे तीन पुत्र गोपाल शर्मा (22), सनोज कुमार (14), अनिल कुमार (12) के साथ एक पुत्री सोनी कुमारी (16) छोड़ गए हैं। अब अचानक उसके निधन से पूरा परिवार सदमे में है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। -------------
बिहार,सुपोल से उदय कुमार द्वारा बिहार मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत है कविता
बिहार,सुपोल से उदय कुमार द्वारा बिहार मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत है गीत।
बिहार,सुपोल से उदय कुमार द्वारा बिहार मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत है गीत।
बिहार,सुपोल से उदय कुमार द्वारा बिहार मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत है गीत।
बिहार,सुपोल से रूबी द्वारा बिहार मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत है गीत।
बिहार,सुपोल से उदय कुमार द्वारा बिहार मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत है कविता
बिहार,सुपोल से उदय कुमार द्वारा बिहार मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत है गीत।