जिला मुंगेर ग्राम जतातरी से नारायण प्रसाद महतो जी जानकारी दे रहे है की हवेली खड़गपुर जंगल की कटाई धड़ल्ले से हो रही है.इसका कारण है वन विभाग की लापरवाही है जो ऊपर से नीचे तक के अधिकारीगण चुपकी लगाये बैठे है। वन विभाग को पूरा पता है की वाहनों के द्वारा कच्चा लकड़ी अवैध तरीके से पार्सल हो रहा है एक तरफ तो सरकार द्वारा वृक्ष रोपण कर रही है वही दूसरी तरफ लोगो द्वारा पाले हुए पेड़ों की कटाई जारी है।इससे पर्यावरण का नुकसान ही होगा.
जिला मुंगेर से दीपक कुमार आर्य मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर स्थित रतनपुर स्टेशन के निकट ऋषिकुंड हाल्ट पर संपर्क फाटक की मांग कई माह से किया जा रहा है। इसके लिए ऋषिकुंड विकास मंच का गठन भी किया गया। इसके नेतृत्व में समिति के सदस्यो ने समय समय पर संपर्क फाटक की मांग करते रहे। प्रशासन द्वारा आश्वासन भी दिया गया पर संपर्क फाटक नहीं बना पाया है। और लोग जान-जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे है
शैलेश कुमार,मुंगेर के हवेली प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिजली की आँख-मिचौली जारी,उमस भरी गर्मी में लोग परेशान। मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आँख मिचौली जारी है और वही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है साथ ही इस गर्मी से डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला मुंगेर से शैलेश कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ,प्रखंड हवेली खड़गपुर के सनटोला में एस आर एम आईटीआई खड़गपुर सत्र 2013 -2015 के छात्रो का विदाई समारोह का आयोजन किया गया , जिसको संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक ने कहा की देश को आज तकनिकी रूप से प्रशिक्षित लोगो की जरुरत है जिसकी पूर्ति आईटीआई ही कर सकता है। आईटीआई एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज के लोग कम खर्च में तकनिकी शिक्षा से सुसज्जित होकर नौकरी पा सकते है और स्वयं का भी रोजगार कर सकते है। आने वाले समय में छात्रो के लिए ऐसी कार्यशालाए आयोजित की जाएगी , समारोह में अन्य गणमान्य लोग एवं शिक्षा से जुड़े विशेषग्य उपस्थित थे। दोस्तो अगर आप भी अपने आस पास की खबरो से अन्य लोगो को अवगत कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे हमारे निशुल्क 08800984861 पर.