जिला मधुबनी,प्रखण्ड खुटौना से रामाशीष सिंह जी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इन दिनों राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत निर्गत राशन कार्ड धारियों को आधार अंक से जोड़ने का कार्य पंचायत स्तर पर चल रही है जिसमे कई चौकाने वाले सत्य प्रकट हो रहे है जिसका समाधान होगा या नही या नहीं इसका जवाब पंचायत,प्रखण्ड अनुमंडल किसी नहीं मिल पा रहा है । 2011 के जनगणना के आधार पर निर्गत राशन कार्ड की सूची में सैकड़ो व्यक्तियों का नाम है लेकिन उन्हें राशन कार्ड पर दो सालो से खाद्यान नहीं मिल पा रहा है।यह खाद्यान दो सालो से कहाँ जा रहा है सैकड़ो पन्नो में सीरियल नंबर तो है लेकिन नाम किसी उपभोक्ता का है ही नही। बिहार सरकार खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण विभाग को अविलम्ब इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए ।
