जिला सारण,प्रखण्ड सोनपुर से संजीत कुमार जी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की जन वितरण प्रणाली की दुकान में भारी अनियमितता बरती जा है । सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन की कालाबाज़ारी हो रही है । गरीबो का हक मार कर अमीरो को राशन दिये जाने में जन वितरण प्रणाली सबसे आगे है । आजकल 80 प्रतिशत डीलर राशन किरासन की माप से लेकर उचित मूल्य पर राशन नहीं दी जाती है।सारा राशन डीलर खुद हड़प लेते है।और अगर शिकायत भी की जाती है तो सिर्फ खाना पूर्ति होती है अगर किसी डीलर के खिलाफ कोई शिकायत होती है तो भ्रष्ट अफसर मोटी रकम लेकर उसपर करवाई के बजाय उस डीलर की सहायता की जाती है ।ऐसे में आम जनता करे तो क्या करे।किसी डीलर के यहाँ छापेमारी करने से पहले ही उस डीलर को खबर मिल जाती है की उसके यहाँ छापेमारी होने वाला है । इसलिए सरकार के कार्यप्रणाली से जनता नाखुश है ।