जिला मुंगेर से विपिन कुमार जी कहते ही की बिहार में दाल की कमी। मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में दाल की मांग को पूरा करने के लिए हर वर्ष इसका आयात किया जाता है। ऐसे में दाल की कीमत बढ़ जाती है और आम लोगो की पहुच से दूर हो जाती है। पिछले एक-दो साल से दाल इतनी महंगी हो गई है की गरीब की थाली से लगभग दूर सी हो गई है। देश में अरहर चना उरद की खेती के लिए पर्याप्त उपजाव भूमि उपलब्ध है। इसके बाबजूद देश की लोगो की जरुरत पूरा करने में हम नाकाम है। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर