मधुबनी से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी जिले के मध्य विद्यालयों से उत्क्रमित किये गये हाई स्कूलों में न तो प्रयोगशाला की कोई व्यवस्था की गयी है और न ही पुस्तकालय की व्यवस्था की गयी,और तो और शिक्षाको के पद भी अभीतक रिक्त पड़े हुए है जबकि एक स्कूल में दस शिक्षकों के पद स्वीकृत किये गये थे,इसके बावजूद भी शिक्षकों के आभाव है,मध्य विद्यालय के शिक्षक ही हाई स्कूल के बच्चो को पढ़ा रहे है। बिना प्रायोगिक वर्ग संचालन के छात्र कैसे दे पाएंगे प्रैक्टिकल परीक्षा। यह अभिभावक के सामने बहुत बड़ा प्रश्न बन कर खड़ा उतरा है पर इसका कोई समाधान नहीं मिल रहा है,न तो शिक्षा विभाग इस दिशा में कोई कदम उठा रहे है और न ही सरकार उठा रहे है।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Aug. 13, 2016, 12:44 p.m.