जोय्ति कुमारी जिला जमुई से कहती है की देश के नदियों का अस्तित्व खतरे में। केंद्रीय प्रदुषण मंत्री के रिपोर्ट के मुताबिक देश की चार सौ पेतालिश नदियों में से दो सौ पछत्तर नदियां प्रदूषित है। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से यशवंत तक देश के हर कोने में नदियां प्रदूषण से दबी जा रही हैं। ऐसे में लगता है सरकार की नदी जोरो परियोजना भी निरस्त साबित होगी क्योंकि नदियां अब स्वतंत्र रूप से ना प्रवाहित हो पा रही है और ना ही उनमे जल धारण करने की क्षमता भी शेष है। ऐसे में साल के अधिकतर महीने में नदियां में पानी की जगह रेत ही रेट दिखाई पड़ते है। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।