अमित कुमार सबिता,प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मोबाइल वाणी के खबर का असर देखा जा रहा है। आप सभी मोबाइल वाणी के श्रोताओं को ज्ञात होगा कि 26 दिसम्बर 2015 को मोबाइल वाणी के रिपोर्टर द्वारा प्रखंड के विभिन्न मुद्दों को सांसद के साक्षात्कार में उठाई गई थी। जिसमे जलमीनार के मुद्दे , सिकंदरा प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने , सिकंदरा प्रखंड को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग एवं भगवान महावीर की पावन धरती लछुआर को पर्यटक स्थल घोसित करने की मांग मोबाइल वाणी के रिपोर्टर ने प्रमुखता से उठाया था। वे बताते है की इस खबर का असर यह हुआ की ,जलमीनार का शिघ्र चालू करा दिया गया ,अनुमंडल की मांग हेतु सांसद ने राज्य सरकार को पत्र लिखा, सिकंदरा रेलवे लाइन को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के समक्ष लिखित ज्ञापन भी दिया गया,वहीँ लछुआर को पर्यटन स्थल विकशित करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा, बिहार सरकार ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक वर्ष सरकारी खर्च में लछुआर महत्सव मनाने की घोषणा की एवं पर्यटन विभाग द्वारा 2016 लछुआर महत्सव धूम धाम से मनाया गया। वे यह भी बताते है की 30 जुलाई 2016 सांसद के समक्ष 21 मांगो का ज्ञापन मोबाइल वाणी के रिपोर्टर द्वारा सौपा गया था। इसे सांसद ने गंभीरता से लेते हुए ,समाधान करने की बात कही। समय समय पर सिकंदरा प्रखंड के मोबाइल वाणी के रिपोर्टर द्वारा अनेक मंत्री और विधायक के साक्षात्कार के माध्यम से विकाश के रूप रेखा तैयार किया गया ,जिसमे सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ,श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ,बिहार सरकार के गन्ना मंत्री मोहम्मद फिरोज अहमद,पूर्व मंत्री दामोदर अवध , पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान , बिहार के पर्यटन सचिव हरमीत कौर, सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ,बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार आदि का साक्षात्कार लिया गया था। ये सारे मुद्दे मोबाइल वाणी पर प्रसारित भी की गई थी। वे बताते है की इस खबर के असर के कारण प्रखंड वासियो ने मोबाइल वाणी को खूब सराहना किया।