जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत खोइरे एक ग्राम है जहां चार वर्ष पूर्व एक मध्य विद्यालय का निर्माण किया गया था किन्तु आज वह इतना ज्यादा जर्जर हो चूका है की बच्चे उसके नीचे बैठकर पढनें में कतराते है छात्रों ने बताया की हमलोग स्कुल जाना नहीं चाहते पर अभिभावक जबरन भेजते है उस स्कुल के हेडमास्टरों में भी मतभेद है की कौन हेडमास्टर है पता नहीं चलता।शिक्षा विभाग के अधिकारी उस स्कुल तक पहुंचने की कोशिश कभी किये नहीं इसलिए उनकी जानकारी से ये पर है। शिक्षा के अधिकारियो से वहां के निवासियों ने आग्रह किया है की स्वयं इस स्कुल के भवन को देखे और स्थिति को सुधारे।