सिमतल्ला से बीरेंद्र कुमार जी बता रहे है की पिछले दो दिनों से सिमतल्ला में बिजली नहीं है ,इस बरसात के मौसम में लोग अपने घर से बहार नहीं निकलते है क्योंकि बिजली न होने से अँधेरे में सांप बिछुओ का डर लगा रहता है ,और इस बरसात के मौसम में मछरो का भी प्रकोप बहुत जायद रहता है ऊपर से बिजली भी नहीं रहती ,खास कर विद्यार्थियों को जायद परेशानी हो रही है ,इसलिए उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से नियमित बिजली की मांग की है। तो दोस्तों अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निषुल्क नंबर 08800984861 पर