जिला जमुई सिकंदरा से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की बाल श्रम की गिरफ्त मे है बचपन। भारत मे बाल श्रम के कारण अनचाहे रूप से लाखो बच्चो का बचपन तबाह हो रहा है। इसके खात्मे मे सभी स्तरो पर इच्छाशक्ति का अभाव दिखता है अाज 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अवैध रूप से प्रतिबंधित जगहो पर काम कर रहे है. भारतीय समाज मे भविष्य के रूप मे देखे जाने वाले बच्चे के शोषण की यह स्थिति संविधान के अनुच्छेद 24 के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन औऱ 21 के तहत निहित शिक्षा के अधिकार कानून को मुंह चिढ़ा रही है सरकार गरीबी,बेरोजगारी,अशिक्षा को समाप्त कर बाल श्रम पर लगाम लगा सकती है।