संजीव जी सारंग जिले के सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक जुलाइ से सभी सरकारी विधयालय के पठन पाठन के साथ मध्यम भोजन की भी जानकारी लेगी उनकी कार्य प्रणाली बड़ी ही रोचक होगी अगर वो अपने कार्य प्रणाली को सही ढंग से करती ही तो निश्चित ही बिहार मे पढ़ाई का अस्तर अच्छी होगी . सरकार द्वारा सारी सुविधा दी जा रही है फिर भी बच्चे की उपस्तिथि कम है एवम् पढ़ाई का भी अस्तर नीचे गिरते जा रहे है ,इसके मुख्य वजह हमारी जनता और अभिभावक लोगो ने बताया है की स्कूल मे सही ढंग से पढ़ाई नही होने के मुख्य कारण है .इसका दूसरा कारण स्कूल मे नये शिक्षक की योग्यता पर एवम् अभिभावक के अपने के अपने बच्चे के प्रति लापरवाही होने के कारण .इसका तीसरा कारण यह है कि ग़रीब वर्ग के बच्चे हीन सरकारी स्कूल मे नामांकन होती है ,जो व्यक्ति सम्म्पन है वे प्राइवेट स्कूल मे दाखिल होते है और वो सिर्फ़ अपने बच्चों की सरकारी स्कूल मे नामांकन रजिस्टर मे अंकित रखते है .ऐसे मे यह देखने को मिलती है कि शिक्षक से लेकर पदाधिकारी भी दोषी है .अतः बिहार शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना तभी संभव है जब कड़ी करवाई की जाए आए दिन यह खबर मिलती है की शिक्षा भी घोटाले के मकड़ी जाल मे फस चुकी है ,डेगरीया भी बिकने लगीं है .