मुजफ्फरपुर से ब्रहम्मानंद ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिलाधिकारी के अध्यक्षता में समाहरन्यालय के सभागार मे निरामय स्वास्थ्य बीमा के सफल कार्यान्वयन के लिए विभिन्न स्वंय सेवी संगठनो के प्रतिनिधियो की एक बैठक अयोजित की गयी , बैठक में मानसिक विकलांगो के स्वास्थ्य बीमा के लिए विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राष्टीय न्यास के द्वारा निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा करने हेतु नामित संस्थान बाबा गरीबनाथ विकलांगगण जनसेवा संस्थान ,रानी लक्षीबाई महिला विकास समिति एवं स्वंय सेवी संगठनो के प्रतिनियुक्त शामिल थे। इन संस्थाओ की ओर से बीमा की प्रगति के पथ में अब तक की गयी कार्यवाई की जानकारी दी गयी। बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जनसेवा संस्थान के सचिव ने बताया की मानसिक रूप से चार प्रकार के विकलांगो को स्वास्थ्य बीमा संस्थान के माध्यम से बीमा का लाभ मुहैया कराया जा चुका है। गोरतलब है की ऐसी मानसिक विकलांगो को एक लाख रुपये प्रति वर्ष के लिए बीमा किया जाना है।इसी तरह की जानकारी हमारे साथ साझा करे,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।