जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की खजौली प्रखंड अंतर्गत कन्होली स्थित स्वास्थ उपकेंद्र विगत पांच वर्षो से बंद पड़ा है ,उसमे ताला लटका रहता है। उपकेंद्र भूत का अड्डा बना है सारी दवाएं कालाबाजारी कर बाजार मे बेच दी जाती है। स्वास्थ्यकर्मी उपकेंद्र से गायब रहते है। कन्होली पंचायत की जनता शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित मुखिया की ओर देख रहे है की उनके पदारूढ़ होन से ये स्वास्थ उपकेंद्र खुलेगा या नही, पूर्व मुखिया द्वारा अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मीयो को उपस्थिति विवरणी देती रही है जिसके फलस्वरूप उनका वेतन भुगतान होता रहा।