जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मानसून शुरू हो चुका है बावजूद इसके जिला प्रशासन की ओर से निर्माणाधीन और क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मती अधूरी और कही कही तो हो ही नही पायी है। जिले मे ऐसी सड़को की संख्या तकरीबन दो दर्जन से अधिक होगी जिसमे प्रधानमंत्री सड़क योजना ,मुख्यमंत्री सड़क योजना सहित ग्रामीन कार्य विभाग की भी सड़के शामिल है, इन सड़को पर कुछ तो अधूरी सड़के है और जो बनी हुई थी वो क्षतिग्रस्त होकर दर्जनो गड्ढो मे तबदील हो चुकी है जिसमे मानसून पूर्व ही वर्षा का पानी भर चुका है और लोगो का चलना दूभर हो गया है।बाबूबरही ,खजौली,राजनगर अादी प्रखंडो को जोड़ने वाली मैनापट्टी से पटवारा हटिया चौक सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत स्वीकृत है। करीब एक वर्ष पूर्व इसका काम शुरू हुअा था पर अभी तक अधूरा पड़ा हुअा है।ठीक इसी तरह राजनगर मे इमाम से केवलपट्टी भाया हटिया चौक का सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत है इसका निर्माण भी एक वर्ष पूर्व शुरू हुअा था पर अभी तक अधूरा पड़ा हुअा है।