रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि अाखिर कब मिलेगी निजात शहर की जाम होने वाली वयवस्था से। शहर मे हर जगह,हर चौक-चौराहो पर दिन मे 3-4 बार जाम लग रहा है.शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लगभग एक महीने से चरमरा गई है.मधुबनी शहर मे सिर्फ 2-3 जवानो को ही देखा जाता है ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए। शहर के सभी प्रमुख सड़को पर सड़क जाम का नजारा देखने को मिल रहा है,चिलचिलाती धूप मे परेशानियो का सामना कर रहे है पर उनकी सुनने वाला कोई नही है तथा जिला प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन की निगाह इस ओर नही जा पा रही है। इस तरह की जानकारी या अपना विचार बांटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।