कोइलख, मधुबनी से प्रमोद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रामपपट्टी-राजनगर सड़क, दुर्घटना को अामंत्रित कर रही है, ये सड़क इन दिनो गड्ढो में तबदील हो गयी है ,साथ ही हल्की बारिश में ही सड़क नरक बन गयी है। इस सड़क को पार करने से लगता है कि किसी छोटी नदी को पार कर रहे है , जिला प्रशासन की गाड़ी भी इसी सड़क से गुजरती है। यात्रा करने वाले किस तरह बच कर इस रास्ते से यात्रा करते है। अाये दीन इस सड़क पर कई दुर्घटना हो चुकी है, किंतु पथ निर्माण विभाग की अांखे अभितक नही खुली है,जब बड़ी दुर्घटना होगी तभी विभाग का ध्यान इस ओर अायेगा।सड़क निर्माण के लिए कई बार स्थानीय लोग संबंधित विभाग के अधिकारियो से मिल चुके है,फीर भी ये सड़क जश के तश पड़ी हुई है। देखते है कि संबंधित विभाग क्या कदम उठाते है।इसी तरह अाप भी अपने समुदाय से जुड़ी खबर हमारे साथ जरूर बांटे, हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।