जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मधुबनी जिला परिषद संगीत और कम्प्यूटर शिक्षक अभ्यर्थियो ने जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र नही दिए जाने के कारण और दौड़ाए जाने के कारण थक हार कर जिला अधिकारी बिरबल सिंह दयाल को अवेदन दिया है जिसमे कहा गया है की शीघ्र नियुक्ति पत्र दिलाने का प्रयास करे क्यूंकि जिला परिषद नियोजन इकाई ने अंतिम रूप से उनका चयन तो कर लिया गया है परंतु नियोजन पत्र नही दिया जा रहा है ऐसा क्यू।