खजौली प्रखंड,जिला मधुबली से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार में आंगनबाड़ी केन्द्रों का हाल बेहाल है .जहाँ एक ओर 77% केन्द्रों पर खाने का बर्तन नहीं है ,तो वहीँ 19 % केन्द्रों पर भोजन मापक यंत्र नहीं है,19 % केंद्र ही वैसे हैं जहाँ जन्म पंजीयन मेजर कर रहे हैं , साथ ही 45 प्रतिसत केंद्र ही सही ठिकाने पर संचालित ह रहे हैं और 40 प्रतिसत केन्द्रों पर ही रसोई के लिए अलग से कमरे हैं .तथा 88 प्रतिसत केंद्र ऐसे हैं जहाँ पर मेडिकल किट उपलब्ध नहीं हैं .यह आकड़ा स्वयं सेवी संस्था चाइल्ड राईट एंड यु क्राई द्वारा कराया गया सर्वेक्षण से प्राप्त हुई .दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर .