जिला मधुबनी,से रामानन्द सिंह जी बता रहे है की मधुबनी जिले में मॉनसून पूर्व प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की मरम्मत नहीं की जा सकी और मॉनसून पूर्व छिट-पुट बारिश से सड़क तालाब में परिवर्तन हो रहा है, तो फिर मॉनसून आने से सड़क का क्या हाल होगा ये सहज ही समझा जा सकता है। मधुबनी जिले के रामपट्टीगंज से लेकर चठाई तक दो किलोमीटर तक की सड़क तथा राजनगर तक आठ किलोमीटर तक की सड़क बदतर हो चुकी है। भारी बाहनो का चलना भी मुश्किल हो गया है। इसी तरह की समस्या और भी कई जगहों में है, लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।इसी तरह आप भी अपने समुदाय की ख़बरें हमारे साथ जरूर बांटे, हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।