जिला मधुबनी,प्रखंड कलवाही से शम्भू कुमार शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की कलवाही से जयनगर तक जो सड़क है नैशनल हाइवे 105 की स्थिति बारिश होने के कारण इतनी ख़राब हो गई है की लोगो का चलना मुश्किल हो गया है । देश की,बिहार जिला की बहुत सारी सड़के बनी है लेकिन ये नैशनल हाइवे 105 नहीं बना सड़क स्थिति ऐसी हो गई है की आये दिन रोज दुर्घटना होते रहती है फिर भी मज़बूरी में लोग इस सड़क पर यात्रा करते है । आने वाले समय में बारिश हो गई ही अगर ये सड़क नहीं बनी तो लोगो को ऐसी कठिनायों का समाना करना पड़ता रहेगा ।दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।