जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की डेनमार्क ट्रेड फेयर,जर्मनी, जापान और दुबई में मिथिला पेंटिंग को पहचान दिला चुकी मिथिला के लहेरियागंज निवासी शिल्पी शांति देवी का चयन अब मलेशिया में हो रहे ग्लोबल इंडिया फेस्टिवल के लिए किया गया है। इन दिनो क्वालालांपुर में 1-5 जून तक मिथिला पेंटिंग शिल्प में अपनी हुनरमंदी दिखा रही है।शांति देवी बिहार राज्य से एकमात्र मिथिला शिल्पी है जिसे प्रत्य्क्ष प्रतिभा दिखाने का मौका प्राप्त हुआ है राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित शांति देवी का चयन स्पोर्ट प्रोमोशन काउंसिल हस्त शिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने किया है
