जिला मधुबनी प्रखंड खजौली से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से तेज नारायण ब्रह्मर्षि बताते है की मिथिला विश्वविद्यालय के खड़े हुए रोगटें . 25 मई को डिग्री थर्ड की परीक्षा में जीएस विज्ञान एवं कॉमर्स की परीक्षा में प्रथम पाली में प्रश्न पत्र ग्रुप डी के ही दिए गए थे द्वितीय पाली में भी ग्रुप ए के ही दोनो ग्रुप एबी दिए जाने से छात्र-छात्रा आक्रोशित थे। जिसका समाचार मधुबनी मोबाइल वाणी पर दिए गए थे। 27 मई परीक्षा में मिथिला विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए दोनों ग्रुप के अलग अलग प्रश्न पत्र भेजे गए। इस पर महिला कॉलेज के प्राचार्य ने बताया की मोबाईल वाणी ने सही समय पर कदम उठाया। समाचार का तुरंत असर हुआ। छात्रो ने मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते हुए कहा की ये सबसे तेज मिडिया है।