जिला जमुई प्रखंड गिद्धौर से भीम राज से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ध्वनि प्रदुषण भारी समस्या बनती जा रही है।भौतिक प्रगति और वैज्ञानिक उन्नति की दौड़ में मानव जीवन को शांत,स्थिर और सुखी बनाने के लिए वातावरण से छेड़-छाड ना किया जाए। प्रगति के नाम पर हो रहा है ध्वनि प्रदुषण मानव जाती के लिए बड़ी समस्या बन गया है. आज औद्योगीकरण ने मानव को बहुत कुछ दिया है वही अभिशाप स्वरुप ध्वनि प्रदुषण भी दिया है यह मानव के मानसिक संतुलन पर असर डालता है. टेलीफोन ,मोबाइल पर वार्ता,सड़को पर गाड़ियो ,रेलगाड़ियो का शोर ,कल-कारखानो में मशीनो की आवाज ,शादियो में बैंड-बाजो का शोर पटाको का प्रचलन हमारी कानो में ध्वनि की क्षमता को कम रहा है।दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी या अपनी राय हमारे साथ बाँटना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।