प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी कहते हैं कि दरभंगा-जय नगर रेलखण्ड के ललित-लक्ष्मीपुर हॉल्ट को अगर छोटी-मोटी रेलवे स्टेशन की संज्ञा दी जय तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि यहां से खजौली,राजनगर, बाबूबरही एवं कलवाही प्रखंडों के विभिन्न गांवों से सैकड़ों यात्री विभिन्न ट्रेन पकड़ते हैं , लेकिन यहां पर यात्री सुविधा नदारत है। यहां पर न यात्री शेड है न ही यात्रियों के बैठने लिए सुविधा है और न शौचालय की व्यवस्था, मात्र एक चापाकल है लेकिन पेयजल की समस्या है। अत: पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को शीघ्र इस ओर ध्यान देकर यात्री शेड,पानी और शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी या अपनी राय हमारे साथ बाँटना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।
