जिला जमुई से रंजनी कुमार जी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की पंचायत चुनाव के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए एक दूरभाष नंबर जारी किया गया था इस नंबर पर सूचन प्राप्त करने की लिए मोबाईल वाणी सवांदाता रजनी कुमार सिंह ने सम्पर्क किया तो नंबर निष्क्रिय पाया इस बात की शिकायत मोबाईल वाणी सवांदाता ने जमुई मिडिया ग्रुप में रखा मिडिया में मिडिया कर्मी के अलावा जिला पदाधिकारी जन सम्पर्क अधिकारी के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारी जुड़े है मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने दूरभाष नंबर बदलने के लिए कर्मी को सक्रिय किया। दोस्तो अगर आप भी हमारे साथ इस तरह के विचार बांटना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।