जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की पुरे बिहार में मनरेगा योजना विफल साबित हो रहा है।ये जनप्रतिनिधियो और सरकारी कर्मचारियो के लिए कामधेनु बन गया है. इस योजना के बावजूद भी मजदूरो का पलायन नहीं रुक रहा है। नतीजा ये है की आज कृषि कार्ड के लिए मजदूरो का घोर आभाव हो गया है।सरकार को मनरेगा योजना की वास्तविक स्थिति की जांच करनी चाहिए जिससे मजदूरो का पलायन रुके और सरकारी राशि की लूट-खसोट बंद हो .दोस्तो अगर आप भी इस तरह से कोई जानकारी या अपना विचार हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर
