रामानन्द सिंह जी बताते है की मधुबनी सदर अस्पताल में यत्र-तत्र गंदगी फैले रहने की सुचना बार-बार मिलने के बाद जिलाधिकारी को रहा नहीं गया और वे चल दिए सदर अस्पताल निरिक्षण करने। वहां जाते ही उन्होने देखा हर जगह गन्दी का भरमार है। मरीजों के ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ होते देख डी.एम ने कहा अस्पताल पर नजर रखने और अगर फिर से सुचना मिली की गंदगी पायी गई तो सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रदाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने 72 घंटो में अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्थासुधार करने को कहा और अस्पताल प्रशासन ने इस दिशा में भ्रमण करना भी शुरू कर दिया और महज चंद ही दिनों में अस्पताल की स्थिति सुधरने लगी है।
