अमित कुमार समिता प्रखंड से सिकंदरा जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कुइकर मार्केटिंग से कुइकर सस्ता निजी मार्केटिंग है ,जमुई जिले के जमुई मोबाइल वाणी के रिपोर्टर ने मोबाइल वाणी के श्रोताओं से पता किया तो ज्ञात हुआ के मोबाइल वाणी पर चल रहे कुइकर विज्ञापन मार्केटिंग से सस्ता बाइक निजी मार्केटिंग में मिल रहे है। लोगो ने कहा की स्थानीय मार्केटिंग में कुइकर मार्केटिंग से सस्ता बाइक मिल रहे है तो कुइकर मार्केटिंग से बाइक क्यों लें। अतः मोबाइल वाणी के रिपोर्टर के द्वारा राय के आधार पर कुइकर मार्केटिंग से अपील करते है कि कोई निजी मार्केटिंग से भी सस्ता कुइकर मार्केटिंग की कीमत को सस्ता करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहाँ खरीदारी कर सके।