अमित कुमार,जमुई से प्रमोद कुमार भारती से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षात्कार ले रहे है और इनका कहना है की स्कूल में सार्थक सुधार हो रहे है तथा जो लोग इस अधिनियम को बहुत अच्छी तरह से नहीं जाने है और जो लोग जाने है वो अच्छी तरह से काम कर रहे है.इस अधिनियम के आने से स्कूल समय से खुलते और बंद होते है और छात्रो को समय से मध्यान भोजन,पोशाक और किताब समय से मिलते है.इस अधिनियम के लागु होने से हर बच्चे का अब अधिकार हो गया है स्कूल जाने का और अगर कोई परिवार वाले नहीं भेजना चाहते है तो अब उन्हें अपने बच्चो को पढ़ाना होगा क्योकि उनका अब यह अधिकार बन गया है और बच्चे अब होटल में काम नहीं करेंगे।