अमित कुमार,जमुई सिकंदरा से आमिर रजा से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षात्कार ले रहे है और इनका कहना है की इस अधिनियम से बहुत अधिक लाभ हुआ है और जब से मुख्यमंत्री आये है उनकी प्रवृति अच्छी रही है तथा कार्य अच्छा रहा है क्योकि स्कूल समय से खुलते और बंद होते है.इनके स्कूल में सभी सुविधाऐ अच्छी है।