जमुई,सिकंदरा से अमित कुमार संविता बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से मुकेश यादव से आगलगी पर बात किये मुकेश यादव कहते है की एक बार उनके गाँव इ आग लगा था और आग बुझाने के लिए अग्निशमन गाड़ी आ गयी थी और आग पर काबू पा लिया गया था और मकानो को भी बहुत क्षति पहुँचा था और सरकार के तरफ से भी कोई सरकारी मुआबजा किसी को नहीं मिला था ये कहते है की यहाँ पर जगह जगह पानी टंकी का निर्माण होना चाहिए ताकि अग्निशमन वाहन पहुँचने तक ग्रामीणो को आग बुझाने में मदद मिल सके ।