जिला समस्तीपुर से संजीव कुमार बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गाव में जब आग लग जाती है तो इसकी खबर सबसे पहले वंहा के लोगो को होती है तो वे आग बुझाने प्रयास करते हैं और अग्निशमन वाहन के देर से आने के कारण घर जल कर राख हो जाता है कभी कभी लापरवाही के कारण भी अग्निशमन वाले नहीं आते हैं।