बिहार के सारण जिले मे विश्व प्रशिद्ध सोनपुर मेला मे गाय के दाम पर बिक रही बकरी, यह बकरी दिन व रात मे कुल 6किलो दूध देती है, बकरी 1200/-किलो के भाव से मिलती है. एक बकरी 12 किलो से 30 तक के बकरी है, बकरी के दूध 1000/-किलो बिकती है. तोतापरी, राजस्थानी बकरी के दाम जो गाय के दाम मे बिक्री होती है.