सुपौल जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आयोजित अंतरराज्यीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला कोलकाता बनाम नॉर्ट ईस्ट रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया। कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाया जबाब में ईस्ट गोरखपुर की टीम ने 23.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन ही बना पाया। इस प्रकार कलकत्ता की टीम ने 100 सौ रनों से ईस्ट रेलवे गोरखपुर को हराकर आमंत्रण कप पर कब्जा जमा लिया। राधेश्याम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राधेश्याम यादव के द्वारा विजेता टीम को एक लाख एवं उप विजेता टीम को 51 हजार नगद राशि प्रदान की गई। इसके अलावे नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, राधेश्याम यादव, विनय भीषण सिंह, आमंत्रण कप के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, सचिव सुनील सिंह, ओमप्रकाश यादव, नीरज सिंह, अमित मोहनका, श्याम यादव,विजय आनंद,प्रभात सिंह, राहुल झा, महेश देव, रौशन सिंह आदि के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान की गई। सिंगर राजेश यादव, कॉमेंटेटर पीएन शेखर, मुना, अंपायर के रूप में सन्नी, अभय गुप्ता, विनय झा एवं कलकत्ता से आई चेयर्स गर्ल्स के द्वारा अपनी सक्रिय भूमिका निभाया गया।