32 दिनों तक चलने वाली विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का समापन पूर्व के तय तिथि से मंगलवार के शाम होना तय है। वही इसके दो दिन पूर्व पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला पहुँचकर आनन फानन में स्टेट बैंक सोनपुर के पास पंचायती राज विभाग के प्रदर्शनी का शुभारंभ रविवार के देर शाम किया । हालांकि विभागीय पदाधिकारी इसे मंत्री के द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण किए जाने की बात कह रहे है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय उपेक्षाओं को लेकर मेले में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ था। ऐसा मेले के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि मेला समापन के 2 दिन पूर्व प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। लोगों का कहना है कि प्रदर्शनी स्टॉल लगाने में विभाग के लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। फिर मेला समापन के दो दिन पूर्व प्रदर्शनी का शुभारंभ कर सिर्फ विभाग खनापूर्ती की है । पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी लेने से लाखों मेलार्थी समयानुसार नही होने से लाभ लेने से वंचित हो गए । पंचायती राज विभाग के विधिवत उद्घाटन के लिए मेलार्थी से लेकर स्थानीय लोग, पदाधिकारी व कर्मी भी प्रदर्शनी लगाने की बाट मेला उद्घाटन के उपरांत जोहते रह गए। मेलार्थी और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिस तरह से पंचायती विभाग में कागज पर विकास ज्यादा होती है ठीक उसी तरह से इस मेले में स्टॉल का खोलने से यह सिद्ध कर दिया है कि किस तरह से विभाग में कार्य होती है । मेला के समापन के 2 दिन पूर्व पंचायती राज विभाग के स्टॉल का शुभारंभ क्षेत्र और मेलार्थी की बीच चर्चा का विषय बन गया । वही मिली जानकारी के अनुसार मंत्री सपरिवार यहां सोनपुर मेला पहुंचे हुए थे। पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेकर वे पुनः वापस लौट गए।