सोनपुर मेले में पुलिस प्रदर्शनी के कार्य प्रणाली व शस्त्र व कानून की दी जाती जानकारी सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की प्रदर्शनी लगाई गई है। जहां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर ने इसका विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि पुलिस प्रदर्शनी मेले में लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने और पुलिस के कार्य प्रणाली और विभिन्न प्रकार के शास्त्र की जानकारी और अपराधी घटनाओं के अलावा बम ,पिस्तौल ,गोली, बारूद के अलावा साइबर क्राइम से बचने के उपाय और एटीएस और एसटीएफ के कार्य प्रणाली की जानकारी मेलार्थी को देना साथ ही एटीएस के टीम द्वारा एक-47 ,एसास ,एमपीडी, पिस्टल ,मैगजीन अलग-अलग शास्त्र के गोली को जानने और आंख बंद या एक हाथ से कैसे शस्त्र चलाना या विखरे शास्त्र को ठीक करना सहित अन्य पुलिस के कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए अपराधियों को कानून का भय व पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली को दिखाया गया है इसके अलावा आपराधिक घटना को पुलिस किस तरह से अनुसंधान करती है इन सारी बातों को जानकारी दी जाती है । पुलिस को आध्यात्मिक हथियार, उपकरण आवश्यक संसाधन मुहैया करने के साथ गहन प्रशिक्षण देकर बिहार पुलिस को स्मार्ट हाईटेक कन्वेंशन बनाए जाने के अलावा अपराधियों को दबोचने तथा अपराधी मामलों को अनुसंधान करने की भी जानकारी दी जाती है । कोई भी कानून के उल्लंघन करने या अपराधी घटना के अंजाम देता है तो उसे कानून जरूर दंड देगी । कानून से कोई नहीं बच सकता है इसकी भी जानकारी मेलार्थी को दी जा रही है। जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपराध न करें और सुख चैन अमन के साथ रहे इसकी भी जानकारी दी जा रही है।