सारण मोबाइल वाणी वाण से अजय कुमार की रिपोर्ट।।*धेनुकी चौक के पास जन सुराज के मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बिहार को बदहाली से निकालना मकसद* *छपरा:* धेनुकी चौक स्थित जन सुराज के मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को जन सुराज के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया। इस दौरान जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार को बदहाली से उबार पाने के लिए जन सुराज एक विकल्प के रूप में समाने दिखायी दे रहा है, जिसे आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आम लोगों के लिए लगातार पदयात्रा कर रहे हैं। इसी बात से उत्साहित होकर यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने जन सुराज के संगठन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाने का प्रण लिया है l इस समारोह में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामपुकार मेहता, जिला महिला अध्यक्ष कांति देवी, जिला संगठन महासचिव अभय सिंह, जिला किसान अध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला संयोजक मुन्ना भवानी, जिला मुख्य या प्रवक्ता क़ुलदीप महासेठ, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव, जिला उपाध्यक्ष बच्चा राय, जिला उपाध्यक्ष मनोरम कुमारी, छपरा भाग २ अनुमंडल अध्यक्ष संपत राम, छपरा भाग २ अनुमंडल महिला अध्यक्ष कविता सिंह, मढ़ौरा अनुमंडल अध्यक्ष आनंद मोहन उर्फ़ गार्ड साहब, महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, मढ़ौरा अनुमंडल युवा अध्यक्ष कुमार शिवम, संगठन सचिव जूना लाल यादव, ख़ुर्शीद नैयर, विनोद माँझी, मढ़ौरा प्रखंड सभापति कमालुद्दीन ख़ान, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह, मढ़ौरा संगठन महासचिव अभिषेक राय, मोहन सिंह, विभूति सिंह, राजीव रंजन उर्फ़ पिंटू, रामप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।