सोनपुर मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को होगा। सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी के मनोरंजन के लिए मेला में सुविधा सरकार के द्वारा दी जा रही है । जिला प्रशासन द्वारा सोनपुर डाकबंगला मैदान में आउटडोर स्पोट्र्ट्स कार्यक्रम के तहत अंतर अनुमंडल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में नजारत समाहर्ता रजनीश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक सुशील कुमार सिंह, स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी और तकनीकी पदाधिकारियों की देखरेख शुक्रवार को प्रतियोगिता संपन्न हुई। स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में एकमा (30 अंक) ने अमनौर (05 अंक) को 25 अंकों से पराजित कर दिया। इसके साथ हीं छपरा (31 अंक) ने दिघवारा (27 अंक) को 04 अंको से पराजित किया बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में छपरा (30 अंक) ने एकमा (13 अंक) को 17 अंको पराजित किया। बालक वर्ग में मशरख (36 अंक) ने मांझी (32 अंक) को चार अंको से हरा दिया। परसा (55 अंक) ने एकमा ( 18 अंक) को 36 अंको से हरा दिया। बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में परसा (33 अंक ) ने मशरख (28 अंक) को 05 अंको से पराजित कर फाइल में प्रवेश किया प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को होगा। उन्होंने बताया कि आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा। जिला खेल पदाधिकारी समीम अंसारी ने बताया कि कबड्डी ,खो खो ,शतरंज नौका दौड़ , कुश्ती दंगल, क्रिकेट ,फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल अलग-अलग दिनों में होगी । जिला खेल पदाधिकारी ने यह भी बताया की बिहार सरकार लगातार खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करने का काम कर रही है वहीं कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार यादव ने खेल उद्घाटन के उपरांत 30 नवंबर को उन्होंने बताया कि नेशनल गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी एसडीओ और डीएसपी के रूप में नियुक्ति की जाएगी । बिहार के खिलाड़ियों जो गोल्ड मेडल नेशनल में लाए हैं वैसे 80 खिलाड़ियों को स्कैनिंग कर अगले माह तक सरकारी नौकरी देने जा रही है । खिलाड़ियों के लिए सारण जिले मुख्यालय में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं । इसके अलावा एकमा ईश्वरपुर, पानापुर,नगरा, प्रखंडों में स्टेडियम बनाया जाएगा जो पहले से जर्जर स्टेडियम है उसे दुरुस्त की जायेगा ।