उतराखंड के सुरंग में फँसे देश के 41 मजदूरों की जान बचाने वाले दोनों माईनिंग सुपरवाइजर को देशवासियों ने आज किया सलाम. पिछले सत्रह दिनों से चलाये जा रहे रेस्क्यू बेनतीजा होता रहा लेकिन मुन्ना कुरैशी व वकील हसन अपना जान जोखिम में डालकर 41 मजदूरों की जान बचा ली. सभी मजदूर सकुशल बाहर आ गये है.