संतकबीरनगर: जैसे ही ठंडक दस्तक देना शुरू कर दी है वैसे ही जिला अस्पताल में सर्दी व खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में सर्दी व खांसी के मरीजों की भरमार है। फीजिशियन डाक्टर के पास इन मरीजों की भी लंबी कतार लगी रही। वहीं बच्चे भी इसके चपेट में आना शुरू कर दिए हैं। जो गंभीर मरीज आ रहे हैं, बाल रोग विशेषज्ञ उन्हे पीआईसीयू वार्ड में भर्ती भी कर रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में सर्दी व खांसी के तीन सौ मारीजआए। इनमें 56 मरीज बच्चे शामिल रहे। बाल रोग विशेषज्ञ ने पीआईसीयू वार्ड में छह बच्चों को भर्ती किया। वैसे इन दिनों वार्ड खाली है। जिससे मरीजों को भर्ती करने में डाक्टर को परेशानी नही हो रही है। वहीं बढ़ रहे इस रोग के मरीजों को सबसे पहले चेस्ट एक्सरे चिकित्सक करवा रहे हैं। इसके बाद इन मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं। डॉ कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि जैसे ही ठंडक बढ़ती जाएगी वैसे ही चेस्ट से संबंधित मरीज बढ़ते जाएंगे। कफ सिरप का है अभाव जिला अस्पताल में कफ सिरफ दवा का अभाव है। इससे सबसे अधिक बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है। इन मरीजों या उनके स्वजनों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। दवा लेने के लिए कतार में खड़ी सुनीता, दिव्या, भानमती, रिसू समेत अनेक लोगों ने बताया कि बच्चे की तबियत खराब थी, डाक्टर को दिखाई तो उन्होंने कफ सिरप लिखा, लेकिन अंदर ये दवा नही है। अब बाहर से लेनी पड़ेगी ।