बिहार राजय केहमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की दीपावली और छठ पर घर आने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत परिवहन निगम ने त्योहार पर दी अतिरिक्त बस सेवा। कार्यालय क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम गोरखपुर ने 12 से 19 नवंबर तक अतिरिक्त बस सेवा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, निचलौल, सोनौली व पडरौना डिपो से 200 बसों को लगाया गया है। जो दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी आदि स्थानों के लिए चलेंगे और यात्रियों को पूरी परिवहन सेवा प्रदान करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के अनुसार विभिन्न डिपो की सोनौली से दिल्ली 21, गोरखपुर से दिल्ली 25, बढ़नी से दिल्ली 11, गोरखपुर से लखनऊ 58, गोरखपुर से कानपुर 10, देवरिया गोरखपुर कानपुर 06, देवरिया लखनऊ 18, सिद्धार्थनगर लखनऊ 04, गोरखपुर इलाहाबाद 13, गोरखपुर वाराणसी 13, बस्ती कानपुर 10 और देवरिया दिल्ली के लिए 09 परिवहन निगम की बसें चलेंगी। आगामी त्योहार को देखते हुए यात्रियों को कोई असुविधा न हो परिवहन निगम ने अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया है। जो दिनांक 12 से 19 नवंबर तक संचालित की जाएंगी। -टीएन दूबे, प्रभारी बस अड्डा, संतकबीरन संतकबीरनगर । त्योहार पर यात्रियों को आवागमन की सुविधा के लिए राज्य परिवहन निगम की तरफ से अतिरिक्त बस सेवा प्रदान की गई है। इससे दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पर्व पर दिल्ली आदि स्थानों से आने वाले अप्रवासियों को काफी सहूलियत होगी। बीएस-6 बसें दिल्ली एवं बीएस-4 बस कानपुर व लखनऊ तक सेवा देंगी। गोरखपुर एवं बस्ती होकर कई दर्जन रोडवेज बस चलाने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने आदेशित किया है। जनपद के तमाम लोग गैर प्रांत में रहकर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मेहनत मजदूरी एवं रोजगार करते हैं। ऐसे लोगों का त्योहार पर भी अपने घर आना हो पाता है। ऐसे में जो लोग पहले से ही अपनी तैयार करके ट्रेन, बस आदि का रिजर्वेशन करा लेते हैं, उनको यात्रा के समय कठिनाई नहीं उठानी पड़ती है। जिन यात्री का पूर्व से टिकट नहीं बन पाता है उनको यात्रा के समय काफी परेशानी उठाना पड़ता है। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए परिवहन निगम ने पूर्वांचल के कई बस डिपो से कई दर्जन बसों को त्योहार पर अतिरिक्त बस सेवा देने के लिए लगाया है। बीएस-6 बसों को दिल्ली तक चलाया जाएगा। दिल्ली में पुरानी बसों पर रोक के वजह से यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यूपी के भीतर कानपुर एवं लखनऊ के लिए बीएस-4 बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे जो यात्री पहले से ही अपना टिकट न बुक करा पाए हो वह त्योहार पर आसानी से अपने घर पर पहुंच जाएं।