टाइटल = डॉ पूनम शर्मा की पहल पर बरबीघा गौशाला का होगा जिर्णोद्धार, एनएफएल के सीएसआर फंड से मिलेगा 16 लाख का योगदान..... बरबीघा= भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ पूर्व प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा की पहल पर बरबीघा के गौशाला का जीणोधार होगा. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की कर्स फंड से उन्होंने लगभग 16 लlख रुपए की स्वीकृति गौशाला के लिए दिलवाई है इस राशि से गौशाला के चार दिवारी का निर्माण होने के साथ-साथ मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस संबंध में डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कुछ महीने पहले गौशाला समिति से जुड़े सदस्यों की आग्रह पर गौशाला पहुंचे थे समिति के लोगों ने गौशाला के दोनों धार हेतु मदद करने की आग्रह की थी मांग पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की बैठक में प्रस्ताव पारित करके गौशाला का जीर्णोद्धार मैं अपनी भूमिका निभाई है. इस संबंध में गौशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार सदस्य राजीव कुमार मनीष कुमार कमलेश कुमार सुबोध कुमार इत्यादि ने डॉक्टर पूनम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से कुछ महीनो में बरबीघा गौशाला की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल जाएगी. शनिवार को कर्स फंड के पदाधिकारी द्वारा गौशाला का निरीक्षण भी कर लिया गया है जल्द ही रिपोर्ट सबमिट करने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा गौशाला समिति से जुड़े सभी सदस्यों ने डॉ पूनम शर्मा की इस सवाल पर काफी सारा सराहना की. लोगों ने कहा कि गौ माता डॉक्टर पूनम शर्मा की और तरक्की दे वे क्षेत्र की जनता की हमेशा विकास में समर्पित रहे. बताते चलें कि पहले सीएसआर फंड से डॉक्टर पूनम शर्मा ने तेलिक बालिका उच्च विद्यालय में 23 लाख की लागत से बनने वाले कंप्यूटर लैब का भी आधारशिला रखी है. 10-10 लाख की लागत से मध्य विद्यालय कोइरी बीघा और माउरगांव के मध्य विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब और शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि वे क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास हमेशा करते रहेंगे.