गोविंदपुर उप नहर शाखा के 14 नम्बर पुल से पूरब काली स्थान बकसामा के समीप उत्तरवारी बांध टुट गया। जिससे गोरौल प्रखंड बकसामा पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7 ,8 एवं चेहराकलां प्रखंड के चेहराकलां पंचायत के वार्ड संख्या 14 प्रभावित हो गया है। जिसके अधिकांश घरों पानी घुस गया है। एक सौ एकड़ धान की फसल प्रभावित हुई हैं। इसकी सूचना मिलते ही गंडक , एक्सक्यूटिव इंजिनियर,कार्यपालक अभियंता एवं गोरौल अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल, स्थानीय मुखिया मो हाशमी एवं कटहरा ओ पी एस आई सुबोध कुमार शस्त्र बल पहुंच गया।सभी पदाधिकारी चेहराकलां मंगल हाट के समीप फाटक को किसी तरह से बंद किया गया। उसके बाबजूद भी पानी के बहाव में कमी हुई है। जानकारी के अनुसार बीती रात के लगभग 11 बजे रात्रि में गोविंदपुर उप नहर शाखा के 14 नम्बर पुल से पूरब काली स्थान के समीप उत्तरवारी बांध टुट गया। ग्रामीण ने संबंधित निकटतम कर्मी को सूचना दी गई।पर रात्रि होने के कारण बांध बांधने का प्रयास नहीं किया गया है। देखते ही देखते बांध टुटने लगी। अहलें सुबह से ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कर्मी एवं संवेदक टुटे बांध को बांधने कार्य शुरू किया गया।पर सुचारू ढंग से काम नहीं होने के कारण बंधा हुआ बांध पानी तेज बहाव में बह गया।नहर के पानी की धारा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। देखते ही देखते बकसामा पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7, 8 के घरों में पानी घुस एवं धान की फसल प्रभावित हो गई। इसी दौरान वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल बकसामा पंचायत में टुटे नहर के बांध का निरीक्षण करते हैं इसी दौरान विधायक सिध्दांत पटेल ने  एक्सक्यूटिव इंजिनियर मुजफ्फर इमाम,कार्यपालक अभियंता कविता कुमारी, गोरौल अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा प्रभावित परिवारों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाय।नहर के बांध को मजबूत कराये। स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा मजदुर कम लगायी गयी थी। जिसके कारण बंधा हुआ बांध पुनः टुट गया। विधायक सिद्धार्थ पटेल के