प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, कटहरा ओ पी अध्यक्ष जयप्रकाश, पीएचसी चेहराकलां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार दास, मुखिया रामदीप कुमार, वीणा देवी, मुन्नी देवी,उषा देवी, करीना राय, नंदकिशोर राय, शंभु शरण राय, शाकिब अनवर मुखिया संघ अध्यक्ष ब्रह्मदेव राय एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल चेहराकलां में निदेशक डॉ एच रहमान, राष्ट्रीय पब्लिक हाई स्कूल चेहराकलां में निदेशक डॉ दयानंद राय,ज्ञान सेतु इन्टरनेशनल स्कूल कंचन चौक कटहरा में निदेशक मृत्युंजय पाठक,आर एस पब्लिक स्कूल चेहराकलां में निदेशक रामानंद सिन्हा, लाइफ केयर पब्लिक स्कूल चेहराकलां में निदेशक सौरभ कुमार धीरज पब्लिक हाई स्कूल शेखपुरा गंगटी, समेत अन्य विद्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया गया है।इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसकी प्रशंसा उपस्थिति अभिभावकों एवं बच्चों द्वारा की गई है।