जिला समस्तीपुर से कंचन पांडे बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि पहाड़ी गाँव में बिजली की स्थिति बहुत ही ख़राब रहता है रात में बिजली कभी नहीं रहती है जिसके कारन छात्रो को पढाई करने में काफी दिक्कत होती है साथ ही डीलरो के द्वारा भी काफी मनमानी किया जाता है और बीपीएल कार्ड धारियो को मिटटी तैल कम दिया जाता है।
