बिहार राज्य के रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल अब डिजिटलाइज मोड में आ गया है।बिहार स्टेट हेल्थ सिस्टम डिजीलाइजेशन के तहत यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी हॉस्पिटल मैंनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम से जुड गया है। पहले यहां ई संजीवनी सॉफ्टवेयर से कार्य संचालित होता था,लेकिन,अब नया सॉफ्टवेयर ह्यभव्य सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर दिया गया है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार के मुताबिक, अस्पताल के भव्य ह्यडिजिटल प्लेटफार्म,सुइट 1ह्णसे जुड़ जाने के कारण अब यहां ऑन लाइन सभी सुविधाए उपलब्ध होंगी। फिलहाल यहां ई रजिस्ट्रेशन और उसी आधार पर ड्रग काउंटर पर दवा देने की सुविधा शुरू हो गई है। ऑन लाइन सेवाअब मरीजो को भिड़ में कतार बद्ध होने और बार बार रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर पर लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी।बल्कि,घर से ही ऑन लाइन ई रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर से जुड़े रहने से एस एम एस के जरिए ओपीडी, आइपीडी में डॉक्टर एप्वाइंटमेंट, लैब टेस्ट रिपोर्ट(जांच रिपोर्ट) मिल सकेगी।वहीं, दवा काउंटर पर रजिस्ट्रेशन नंबर बताते ही दवा उपलब्ध होगी।यही नही भविष्य में पुर्जी ढोने की जरूरत नहीं होगी। रक्सौल ही नही सूबे में किसी सरकारी अस्पताल में आभा कार्ड नंबर से ही एक क्लिक पर मरीज का रोग और इलाज संबंधी कुंडली उपलब्ध हो जायेगी।बताते हैं कि ओपीडी की पर्ची ,आईपीडी में दी जाने वाली दवाइयों और इलाज से जुड़ा पूरा डाटा इस सिस्टम पर अपलोड हो जाता है।