यू डायस 2020-23 के तहत जिले से स्टूडेंट डाटा अपलोड करने की गति बेहद धीमी है। डाटा इंट्री की उपलब्धि 80 प्रतिशत की जगह मात्र 11.11प्रतिशत है। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा क्षोभ व्यक्त किया गया।उपलब्धि 80 प्रतिशत होने तक डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा का वेतन स्थगित कर दिया है। इधर, डीईओ संजय कुमार ने एमआईएस प्रभारी सहित तीन से जवाब तलब किया है। डीईओ ने बताया कि एमआईएस प्रभारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव देने को कहा गया है। जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि जिले की उपलब्धि अत्यंत कम होने का कारण एमआईएस प्रभारी के द्वारा ससमय व अनवरत अनुश्रवण नहीं किया जाना परिलक्षित हो रहा है। डीईओ ने बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि कम से कम 80 प्रतिशत कराते हुए उन्हें रिपोर्ट करने को कहा है। डीईओ के अनुसार विलंब से संचित उपस्थापित करने को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता व अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक से भी जबाव तलब किया जा रहा है। बताया कि स्कूल से भी डाटा इंट्री में लापरवाही पर एचएम पर कार्रवाई होगी।